कला संकाय ने वाद-विवाद प्रतियोगिता जीता
नई दिल्ली में के.के. बिरला फाउंडेशन और हिंदू कॉलेज द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में डीयू की कला संकाय की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का विषय 'जिसकी लाठी उसकी भैंस, भारतीय...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। के.के. बिरला फाउंडेशन और हिंदू कॉलेज के वाग्मी: हिंदी वाद विवाद समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित के.के. बिरला स्मृति चल वैजयंती पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता डीयू की कला संकाय की टीम ने जीता। यह आयोजन शनिवार को हिंदू कॉलेज में किया गया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस, भारतीय संविधान का सच है था। कला संकाय के समर रजा और अनुभव सिंह विजेता रहे। दूसरे स्थान पर रजनीश शुक्ला और सुधांशु रघुवंशी थे। ये क्रमश: पीजीडीएवी (सांध्य) और रामजस कॉलेज के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के यशवर्धन सिंह और हर्ष प्रकाश झा रहे। प्रथम स्थान पाने वाले को सात हजार, दूसरे को पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को तीन हजार रुपए प्रदान किए गए।
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में संविधान की भूमिका, केंद्र सरकार की भूमिका सहित इस विषय के तमाम पहलुओं पर छात्र-छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में के. के. बिरला फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सुरेश ऋतुपर्ण ने नई सामाजिक पीढ़ी और उसकी नई दिशा पर बात रखी। वहीं, कार्यक्रम के शुरुआत में हिंदू कॉलेज में हिंदी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामेश्वर राय ने फाउंडेशन और के. के. बिरला के अहम योगदान और उनके शैक्षणिक जीवन के रेखांकित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में समिति के अध्यक्ष अभिनव झा सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।