Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKiran Navgire Shines with Aggressive Half-Century in WPL Match Against Delhi Capitals

खेल : क्रिकेट - दिल्ली के खिलाफ यूपी की नवगिरे ने अर्धशतक जमाया

दिल्ली के खिलाफ यूपी की नवगिरे ने अर्धशतक जमाया वडोदरा, एजेंसी। किरण नवगिरे के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - दिल्ली के खिलाफ यूपी की नवगिरे ने अर्धशतक जमाया

दिल्ली के खिलाफ यूपी की नवगिरे ने अर्धशतक जमाया वडोदरा, एजेंसी। किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में बुधवार को सात विकेट पर 166 रन बनाए।

आतिशी पचासे से तेज शुरुआत : पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई यूपी टीम के लिए नवगिरे ने 27 गेंद में 51 रन बनाए जबकि दिनेश वृंदा ने 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली। दोनों ने 5.5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को शानदार शुरुआत दी। हालांकि यूपी ने आखिरी पांच विकेट 52 रन के भीतर गंवा दिए।

श्वेता सहरावत (33 गेंद, 37 रन) और ग्रेस हैरिस (12) ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। हैरिस ने तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी की गेंद पर मिडऑफ में शेफाली वर्मा को सीधे कैच थमाया। आखिर में चिनेले हेनरी ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए। दिल्ली के लिए अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें