खेल : बैडमिंटन - किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में इकसान सिटी (कोरिया)। भारत के किरण
किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में इकसान सिटी (कोरिया)। भारत के किरण जॉर्ज ने कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां तीसरे वरीय चीनी ताइपे के ची यू जेन को तीन गेम में शिकस्त दे दी। 24 वर्षीय भारतीय किरण ने दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के जेन को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 15 मिनट में 21-17, 19-21, 21-17 से से पराजित किया। दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी किरण क्वार्टर फाइनल में पांचवें वरीयता प्राप्त जापान के ताकुमा ओबायाशी से भिड़ेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एकमात्र भारतीय किरण ने इससे पहले इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम के कुआन लिन कुओ को 15-21, 21-12, 21-15 से हराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।