खेल : भारत और नेपाल में होगी खिताबी जंग
खो-खो विश्व कप -पुरुष और महिला टीमें दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचीं
खो-खो विश्व कप -पुरुष और महिला टीमें दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचीं
नई दिल्ली, नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय महिला टीम के कोच सुमित ने टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने के दौरान ही भविष्यवाणी की थी कि खो-खो के विश्व कप का फाइनल दोनों वर्गों में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। उनका यह दावा सच साबित हुआ। मेजबान टीम शनिवार को दोनों वर्गों के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई। रविवार को उसका सामना नेपाल से ही होगा।
प्रियंका इंगले की महिला टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 66-16 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने युगांडा को 89-18 से मात दी। महिलाओं ने अटैक और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन कर लगातार छठी जीत दर्ज की। यह पहली बार है जब भारतीय खिलाड़ियों ने सौ से कम अंक जुटाए। वहीं पुरुषों टीम भी दक्षिण अफ्रीका को 60-42 से हराकर फाइनल में पहुंची। नेपाल ने ईरान को 72-20 से मात दी। भारतीय पुरुष टीम ने लगातार सातवीं जीत दर्ज की। फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।