Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKey Suspect in Amritsar and Batala Explosives Attack Killed in Police Encounter

पंजाब के जैंतीपुर, रायमल में विस्फोट का मुख्य आरोपी ढेर : पुलिस

पंजाब पुलिस ने बटाला में एक मुठभेड़ में विस्फोटक हमलों का मुख्य आरोपी मार गिराया। यह आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा था, जिसने जनवरी और फरवरी में अमृतसर और बटाला में हमले किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब के जैंतीपुर, रायमल में विस्फोट का मुख्य आरोपी ढेर : पुलिस

चंडीगढ़, एजेंसियां। अमृतसर और बटाला में विस्फोटक पदार्थों से किए गए हमले का प्रमुख आरोपी गुरुवार शाम बटाला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। जैंतीपुर में 15 जनवरी को अमृतसर जिला परिषद के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष के आवास पर और 17 फरवरी को बटाला में पुलिस के एक कर्मी के रिश्तेदार के आवास के पास विस्फोटक पदार्थ से हमला किया गया था।

यह घटनाक्रम गुरुवार को पुलिस द्वारा पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किए जाने के कुछ घंटे बाद हुआ, जिसमें इसके दो गुर्गों-बटाला के बुड्ढे दी खुई निवासी मोहित और बटाला के बसरपुरा निवासी विशाल की गिरफ्तारी हुई। पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका में रह रहे आतंकवादी हैप्पी पासिया द्वारा इस मॉड्यूल का संचालन किया जा रहा था।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और 'इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई-पाकिस्तान)' द्वारा समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जो बटाला में हमलों के लिए जिम्मेदार थे। इसके साथ क्रमशः 15 जनवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को जैंतीपुर तथा रायमल में किए गए हमले के मामलों को सुलझा लिया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित ने एक सुनसान जगह पर हथियार और गोला-बारूद छिपाया था, जिसकी बरामदगी के लिए उसे ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। सिंह ने बताया कि इस दौरान घायल हुए आरोपी को बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें