Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKey Financial Changes Effective November 1 2024 UPI Lite Auto Top-Up New Train Booking Rules

यूपीआई लाइट से एक बार में अब 1,000 रुपये का भुगतान करें

टैग : बदलाव नई दिल्ली, एजेंसी। 1 नवंबर 2024 से कुछ जरूरी बदलाव हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Nov 2024 06:38 PM
share Share

टैग : बदलाव नई दिल्ली, एजेंसी। 1 नवंबर 2024 से कुछ जरूरी बदलाव हुए हैं, जिनका असर आम आदमी पर देखने को मिलेगा। इसके तहत यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए ऑटो टॉप-अप सुविधा शुरू हो गई है। साथ ही प्रतिदिन लेन-देन की सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं, अग्रिम ट्रेन टिकट की बुकिंग के नियम भी बदल गए हैं। अन्य बदलाव क्रेडिट कॉर्ड और म्यूचुअल फंड से जुड़े हुए हैं।

1. बैंक खाते से यूपीआई लाइट में खुद जुड़ जाएगी धनराशि

छोटे भुगतान की सुविधा देने वाले सुरक्षित यूपीआई लाइट में एक नवंबर से ऑटो टॉप-अप की सुविधा लागू हो गई है। यानी बैंलेस कम होने पर सीधे बैंक खाते से राशि अपने आप कटकर यूपीआई लाइट वॉलेट में जुड़ जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को यह सुविधा सक्रिय करनी होगी। उपभोक्ता ऐप में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें। वहां यूपीआई लाइट का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। उसके बाद ऐड मनी का विकल्प आएगा, जिसमें रकम भरकर अपना बैंक चयनित करें और फिर पिन डालकर रकम को जोड़ें। ग्राहक ऑटो टॉप-अप की सीमा भी निर्धारित कर सकते हैं। यूपीआई लाइट वॉलेट में 5000 रुपये तक रख सकते हैं। पहले यह सीमा दो हजार रुपये थी।

2. एक बार में अब 1,000 रुपये का भुगतान कर सकेंगे

इसी तरह यूपीआई लाइट में एक बार में प्रति लेनदेन की सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। अब ग्राहक एक बार में 1000 रुपये तक का लेनदेन कर पाएंगे। पहले यह सीमा 500 रुपये थी। इसके साथ ही पांच सौ रुपये से नीचे के भुगतान पर पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी। एक दिन में सिर्फ पांच लेन-देन ही यूपीआई लाइट के जरिए हो सकेंगे।

3. अब 60 पहले ही ट्रेन टिकट बुक करा पाएंगे

रेल टिकट बुक करने के नए नियम भी लागू हो गए हैं। इसके तहत यात्री ट्र्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग की 60 दिन पहले ही करा पाएंगे। पहले यह अवधि 120 दिन की थी। पहले से एडवांस टिकट बुक करा चुके यात्रियों पर इस फैसले का असर नहीं होगा। रेलवे के अनुसार ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

RBI मनी ट्रांसफर नियम

RBI ने DMT के लिए नए नियमों की घोषणा की है. यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है. RBI के अनुसार 24 जुलाई, 2024 के एक सर्कुलर में कहा कि मनी ट्रांसफर के लिए पेमेंट सिस्टम में डेवलपमेंट और KYC आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी होगी.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा

एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड में बड़ा बदलाव किया गया है। इन बदलावों में यूटिलिटी बिल भुगतान और फाइनेंस चार्ज शामिल है। एसबीाई के असुरक्षित क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज 3.75% प्रति माह कर दिया गया है। साथ ही, अगर ग्राहक 50,000 रुपये से ज्यादा की बिजली, पानी, एलपीजी या अन्य यूटिलिटी बिल क्रेडिट कार्ड से भरते हैं तो एक फीसदी अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा।

म्यूचुअल फंड में बड़े लेनदेन का खुलासा करना होगा

बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड्स में कड़े नियम लागू किए हैं। इसके तहत म्यूचुअल फंड कंपनियों के कंप्लायंस ऑफिसर्स को अब 15 लाख रुपए से ज्यादा के किसी भी लेनदेन का खुलासा करना होगा, जो नॉमिनी या उनके नजदीकी रिश्तेदारों ने किए हों। इस नियम से म्यूचुअल फंड में पारदर्शिता बढ़ेगी और अंदरूनी सूचना के आधार पर लेन-देन रोकने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें