मंदिर के मामलों में निर्णय पुजारियों को करना चाहिए : केरल के मंत्री
केरल के परिवहन मंत्री केबी गणेश कुमार ने कहा कि मंदिरों में परंपराओं के मामलों में निर्णय पुजारियों द्वारा होना चाहिए। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बदलाव की बात की। गणेश कुमार ने तांत्रियों के परामर्श...
तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के परिवहन मंत्री केबी गणेश कुमार ने शनिवार को कहा कि मंदिरों में पंरपराओं से जुड़े मामलों में निर्णय पुजारियों (तांत्रियों) द्वारा किया जाना चाहिए न कि सरकार को। जबकि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि मंदिरों की परंपराओं में समय के साथ बदलाव होना चाहिए।
गणेश कुमार, नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को लगता है कि कुछ बदलाव आवश्यक हैं, तो उन्हें तांत्रियों के परामर्श से या देवप्रसन्न लेने के बाद ऐसा करना चाहिए। राज्य मंत्रिमंडल में केरल कांग्रेस (बी) के प्रतिनिधि कुमार ने कहा, विभिन्न मंदिरों की अपने रीति-रिवाज और परंपराएं होती हैं और श्रद्धालु को उनका पालन करना चाहिए। अन्य लोगों को मंदिर जाने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।