Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKerala Launches First Program to Collect and Dispose Expired Medicines Scientifically

केरल एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को एकत्र कर नष्ट करेगा

केरल औषधि नियंत्रण विभाग ने एक्सपायर और अप्रयुक्त दवाओं को एकत्रित करने और वैज्ञानिक तरीके से निपटाने के लिए एनप्राउड कार्यक्रम शुरू किया है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि यह पहल पहली बार देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
केरल एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को एकत्र कर नष्ट करेगा

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। देश में पहली बार केरल औषधि नियंत्रण विभाग एक्सपायर हो चुकी और अप्रयुक्त दवाओं को एकत्रित करने और वैज्ञानिक तरीके से निपटाने की तैयारी कर रहा है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि विभाग इस संबंध में एनप्राउड (अप्रयुक्त दवाओं को हटाने का नया कार्यक्रम) नामक एक कार्यक्रम शुरू कर रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत घरों से अप्रयुक्त दवाओं को एकत्रित करने या उन्हें तय स्थानों पर जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। जॉर्ज ने कहा, देश में पहली बार ऐसी पहल की जा रही है।

मालूम हो कि एक्सपायर और खराब हो चुकी दवाइयों को सही तरीके से डिसपोस करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर दवाइयां नुकसान दायक हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें