Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKerala IPS Officer s Meeting with RSS Leader Raises Questions

संघ के नेता से मुलाकात पर एडीजीपी का स्पष्टीकरण

केरल के आईपीएस अधिकारी एमआर अजित कुमार की संघ के वरिष्ठ नेता से मुलाकात पर एडीजीपी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि यह मुलाकात निजी थी, लेकिन कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 02:06 PM
share Share

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल में आईपीएस अधिकारी एमआर अजित कुमार की संघ के एक वरिष्ठ नेता के साथ कथित मुलाकत पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष स्पष्टीकरण दिया है। मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी कि एडीजीपी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष स्वीकार किया कि उनकी मुलाकात निजी थी। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के करीबी कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यालय को स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने पिछले साल मई में त्रिशूर में संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की थी। हालांकि सीएमओ के एक सूत्र ने कहा कि उनके पास एडीजीपी के स्पष्टीकरण के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने एडीजीपी के कथित स्पष्टीकरण पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि संघ एक ऐसा संगठन है जो एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का समान रूप से विरोधी है। मुख्यमंत्री के अधीन एक आईपीएस अधिकारी ने ऐसे संगठन के राष्ट्रीय नेता से मुलाकात की थी। क्या उन्हें मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री या पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सूचित नहीं करना चाहिए था।

एडीजीपी का स्पष्टीकरण वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में दूसरे सबसे बड़े गठबंधन सहयोगी भाकपा को पसंद नहीं आया। पार्टी ने कहा कि शीर्ष अधिकारी की आरएसएस नेता के साथ कथित मुलाकात लोगों के बीच संदेह पैदा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें