Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKerala IAS Officer Hands Over Chief Secretary Post to Wife Upon Retirement

केरल के मुख्य सचिव आईएएस अफसर पत्नी को सौंपेंगे पदभार

केरल के इतिहास में पहली बार आईएएस अधिकारी पति सेवानिवृत्ति पर पत्नी को मुख्य सचिव का पद सौंपेंगे। वी वेणु की जगह उनकी पत्नी सारदा मुरलीधरन बनेंगी मुख्य सचिव। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदाई समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 03:55 PM
share Share

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के इतिहास में शनिवार को ऐसा पहली बार होगा जब आईएएस अधिकारी पति अपनी सेवानिवृत्ति पर पत्नी को मुख्य सचिव का पदभार सौंपेंगे। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को मुख्य सचिव वी वेणु के लिए आयोजित विदाई समारोह के दौरान इस संयोग की जानकारी दी। वी वेणु की जगह उनकी पत्नी सारदा मुरलीधरन मुख्य सचिव बनेंगी, जो वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद संभाल रही हैं।

पिनराई विजयन ने कहा, राज्य में कई दंपति सिविल सेवा में रहते हुए एक साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, केरल के इतिहास में यह पहली बार है कि मुख्य सचिव का पद पति पत्नी को सौंप रहे हैं। वहीं, सारदा मुरलीधरन ने कहा कि मेरे लिए यह क्षण थोड़ा अजीब है क्योंकि वह अपने पति की जगह उनका काम संभाल रही हैं, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने 34 साल तक सिविल सेवक के रूप में एक साथ काम किया है। अब मैं थोड़ा अजीब महसूस कर रही हैं क्योंकि मुझे उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अगले आठ महीने तक सेवा में बने रहना है।

वहीं, वी वेणु ने अपने विदाई भाषण में कहा, सरकारी अधिकारी के तौर पर काम करते समय हम अक्सर भूल जाते हैं कि इसके बाद भी कोई जिंदगी होगी। मैं शनिवार को अपनी सेवा के अंतिम दिन दफ्तर जाऊंगा और अपनी पत्नी के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें