अदालत से ::::: हेमा समिति की रिपोर्ट पर जांच सही दिशा में : हाईकोर्ट
केरल हाईकोर्ट ने कहा कि न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के खुलासे से संबंधित जांच अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना के मामलों का खुलासा किया...
- मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न को लेकर सरकार ने दाखिल की रिपोर्ट कोच्चि, एजेंसी। केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के खुलासे से संबंधित विभिन्न मामलों की जांच अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना के मामलों को उजागर किया गया है।
न्यायमूर्ति एके जयशंकरन नांबियार और न्यायमूर्ति सीएस सुधा की खंडपीठ ने राज्य सरकार की रिपोर्ट दाखिल होने के बाद यह टिप्पणी की। रिपोर्ट में प्रकरण में दर्ज 26 प्राथमिकी में जांच में प्रगति की बात कही गई है। हाईकोर्ट ने फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न के मुद्दे से संबंधित विभिन्न रिपोर्ट, सुझावों और मसौदा कानून को एकत्रित करने और समन्वय के लिए एक न्यायमित्र भी नियुक्त किया। पीठ समिति की रिपोर्ट पर कई याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। सरकार की ओर से पेश महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि 26 प्राथमिकी में से पांच में शिकायतकर्ता जांच में सहयोग से इनकार कर रहे हैं और तीन में शिकायर्ताओं ने कहा कि उनके बयान सच नहीं हैं। सुनवाई के दौरान पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत कानून का मसौदा तैयार नहीं करेगी, केवल सुझाव देगी। मामले में अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।