Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKerala High Court Issues Notice Over Political Party Flags and Songs at Temple Festival in Kollam

मंदिर महोत्सव में राजनीतिक गीत पर उच्च न्यायालय ने मांगा जवाब

केरल उच्च न्यायालय ने कोल्लम जिले के कडक्कल मंदिर में आयोजित महोत्सव में राजनीतिक पार्टी के झंडों और गीतों के प्रयोग पर निंदा की। आयोजकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। न्यायालय ने कहा कि मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर महोत्सव में राजनीतिक गीत पर उच्च न्यायालय ने मांगा जवाब

कोच्चि, एजेंसी कोल्लम जिले के एक मंदिर में आयोजित महोत्सव में एक राजनीति पार्टी के झंडों के प्रयोग व राजनीतिक गीत बजाए जाने पर केरल उच्च न्यायालय ने निंदा करते हुए आयोजकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जानकारी के अनुसार कोल्लम जिले के कडक्कल मंदिर में 10 मार्च को मंदिर महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान गायक आलोशी एडम्स ने कई गीत प्रस्तुत किए जिसमें एक गीत सीपीआई (एम) से संबंधित था। इस दौरान वहां लोग पार्टी के झंडे लहराते भी देखे गए। इस मामले में एक वकील विष्णु सुनील पंथलम ने याचिका लगाई थी। जिस पर जस्टिस अनिल के नरेंद्रन व जस्टिस मुरली कृष्ण एस ने त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड व उसकी सलाहकार समिति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बेंच ने कहा कि मंदिर महोत्सव के नाम पर श्रद्धालुओं से ली गई धनराशि इस तरह के आयोजनों पर खर्च नहीं की जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें