चीन में फ्लू को लेकर चिंता की जरूरत नहीं : केरल
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि चीन में फ्लू फैलने की खबरों पर राज्य सरकार नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वायरस के महामारी का रूप लेने की कोई...
तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि चीन में फ्लू फैलने की खबरों को लेकर राज्य सरकार करीबी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
जॉर्ज ने फेसबुक पर पोस्ट में कहा, चीन में सामने आये किसी भी वायरस के बारे में अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसमें इसके महामारी का रूप लेने या अन्य क्षेत्रों में तेजी से फैल सकने की बात कही गई हो। उन्होंने कहा कि मलयाली लोग दुनिया के सभी हिस्सों में हैं और चीन समेत अन्य देशों के प्रवासी अक्सर राज्य में आते हैं, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।