Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKerala Governor Seeks Report from CM on Alleged Phone Tapping of Ministers

केरल के राज्यपाल ने फोन टैपिंग पर रिपोर्ट मांगी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मंत्रियों के फोन टैप करने के आरोपों पर रिपोर्ट मांगी है। विधायक पीवी अनवर ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिस अधिकारी अवैध गतिविधियों में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 01:44 PM
share Share

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्रियों के फोन टैप कराए जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से एक रिपोर्ट मांगी है। एक सूत्र ने खुलासा किया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कथित गंभीर अपराधों के संबंध में सरकार की कार्रवाई पर जानकारी मांगी। वाम मोर्चे के विधायक पीवी अनवर ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने मंत्रियों के फोन टैप कराए और कुछ पुलिस अधिकारी अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूत्र ने बताया कि राज्यपाल ने अनवर और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुजीत दास के बीच फोन पर बातचीत लीक होने के बारे में भी जानकारियां मांगी। दास मलप्पुरम और पथनमथिट्टा के जिला पुलिस प्रमुख रह चुके हैं। निलांबुर के विधायक के साथ फोन पर बातचीत लीक होने के बाद दास को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री विजयन पर उनके राजनीतिक सचिव पी. सासी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एमआर अजित कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के बढ़ते दबाव के बीच राज्यपाल ने यह रिपोर्ट मांगी है। सासी और अजित दोनों मुख्यमंत्री के करीबी हैं और अनवर ने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें