Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKerala Government Forms Coordination Committee for Wayanad Landslide Rehabilitation

केरल : वायनाड टाउनशिप परियोजना के लिए समिति गठित

केरल सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया है। यह समिति वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए टाउनशिप परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। समिति को परियोजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
केरल : वायनाड टाउनशिप परियोजना के लिए समिति गठित

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया है। यह पिछले साल जुलाई में वायनाड जिले के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में भूस्खलन से प्रभावित हुए लोगों के लिए टाउनशिप परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर नजर रखेगी।

समिति को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें वायनाड टाउनशिप परियोजना के सुचारू और कुशल निष्पादन को सुनिश्चित करना, चुनौतियों का समाधान करना और इसके कार्यान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना शामिल है। सरकारी आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों सहित वरिष्ठ नौकरशाहों वाली यह समिति परियोजना को अंतिम रूप देगी और मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुरूप कार्यान्वयन के तरीके पर फैसला करेगी। यह पुनर्वास समिति और मंत्रिपरिषद को महत्वपूर्ण नीतिगत मामलों की सिफारिश भी करेगी। बता दें कि केरल सरकार ने एक जनवरी को हुए विनाशकारी भूस्खलन में बचे लोगों के लिए व्यापक पुनर्वास परियोजना को मंजूरी दी है। इस प्राकृतिक आपदा में 200 से अधिक लोग मारे गए थे। इस बीच, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि राज्य सरकार वायनाड पुनर्वास के लिए आवंटित 529.5 करोड़ रुपये के सशर्त ऋण का उपयोग बढ़ाने के लिए केंद्र से संपर्क करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें