Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKerala Government Employees to Receive 4 000 Onam Bonus

केरल में कर्मचारियों को ओणम का बोनस मिलेगा

शब्द 144 तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल सरकार के कर्मचारियों को ओणम बोनस के तौर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 04:28 PM
share Share

शब्द 144 तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल सरकार के कर्मचारियों को ओणम बोनस के तौर पर 4,000 रुपये दिए जाएंगे। राज्य के वित्त मंत्री के एन. बालगोपाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बालगोपाल ने कहा कि जो कर्मचारी बोनस के लिए पात्र नहीं हैं, उन्हें विशेष त्योहार भत्ते के तौर पर 2,750 रुपये दिए जाएंगे। पेंशनभोगी और अंशदायी पेंशन योजना के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को एक हजार रुपये का विशेष त्योहार भत्ता मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को त्योहार पर अग्रिम राशि के तौर पर 20 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि अंशकालिक और अस्थायी कर्मचारी अपने वेतन में से 6 हजार रुपये अग्रिम राशि के तौर पर पाने के पात्र हैं। कोच्चि के त्रिपुनिथुरा में शुक्रवार को सजे-धजे हाथियों, झांकियों और लोकनृत्यों की रंगारंग रैली के साथ ‘अथचमयम उत्सव मनाया गया, जिसके साथ केरल में 10 दिवसीय ‘ओणम” उत्सव की शुरुआत हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें