आपत्तिजनक टिप्पणी के डर से केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण नहीं
कोच्चि, एजेंसी। केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शनिवार
कोच्चि, एजेंसी। केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी को आगामी स्कूल ओलंपिक में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है और उनको डर है कि गोपी बच्चों के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं।
गोपी ने हाल ही में राज्य सरकार से त्रिशूर पूरम से संबंधित विवादों की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हुए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इस पर विवाद बढ़ा तो गोपी ने स्पष्ट किया कि उनका कोई अपमानजनक टिप्पणी करने का इरादा नहीं था। उन्होंने केवल कुछ फिल्मी संवाद दोहराये थे। शिवनकुट्टी ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्री को केवल तभी आमंत्रित किया जाएगा जब वह राज्य के लोगों को अपमानित करने वाली अपनी टिप्पणी वापस ले लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।