Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKerala Education Minister Criticizes NCERT s Hindi Titles for English Textbooks

अंग्रेजी पुस्तकों के हिंदी शीर्षक पर केरल के मंत्री ने केंद्र को पत्र लिखा

केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने एनसीईआरटी द्वारा अंग्रेजी माध्यम की पाठ्यपुस्तकों के लिए हिंदी शीर्षक का उपयोग करने की आलोचना की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सुधारात्मक कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी पुस्तकों के हिंदी शीर्षक पर केरल के मंत्री ने केंद्र को पत्र लिखा

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को भी एनसीईआरटी के अंग्रेजी माध्यम की पाठ्यपुस्तकों के लिए हिंदी शीर्षक का उपयोग करने के निर्णय की आलोचना की। उन्होंने केंद्र से इस मामले में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। शिवनकुट्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि यह कदम हमारे देश की भाषाई विविधता के प्रति स्पष्ट उपेक्षा दर्शाता है। हमारे संविधान में निहित संघवाद की भावना को कमजोर करता है। पत्र में मंत्री ने कहा कि केरल सरकार को एनसीईआरटी के फैसले पर गंभीर चिंता है। उन्होंने कक्षा छह और सात की अंग्रेजी की पुस्तक के प्रस्तावित शीर्षक ‘पूर्वी और पहली तथा दूसरी कक्षा की अंग्रेजी के पुस्तक के प्रस्तावित शीर्षक ‘मृदंग का जिक्र करते हुए पत्र में आरोप लगाया कि एनसीईआरटी का यह एकतरफा कदम समावेश और भाषाई बहुलता के सिद्धांतों के विपरीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें