केरल : पेरिया हत्याकांड में दस लोगों को आजीवन कारावास
केरल के पेरिया शहर में 2019 में हुए दोहरे हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही, पूर्व विधायक केवी कुन्हिरमन सहित चार अन्य को पांच साल की सजा...
तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के पेरिया शहर में 2019 में हुए दोहरे हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुना दी है। अदालत ने 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सीपीआई (एम) के पूर्व विधायक केवी कुन्हिरमन सहित चार अन्य लोगों को पांच साल की सजा सुनाई गई है। इन दोषियों पर दो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगा था। इसके साथ ही छह आरोपियों को साजिश, सबूत नष्ट करने और अपराध में सहायता प्रदान करने का दोषी पाया था। मामला 17 फरवरी, 2019 को सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कृपेश और सरथ लाल पी के की हत्या से संबंधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।