Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKerala CPI M to Take Legal Action Against Governor for Appointing Mohanan Kunnummal as KUHS Vice-Chancellor

राज्यपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे : माकपा

केरल की माकपा ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। पार्टी ने कहा कि कुन्नुममल की पुनर्नियुक्ति बिना चर्चा के हुई है, जो अलोकतांत्रिक और अवैध है। राज्यपाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 07:27 PM
share Share

त्रिशूर (केरल), एजेंसी। केरल की सत्तारूढ़ माकपा ने शुक्रवार को कहा कि मोहनन कुन्नुममल को केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (केयूएचएस) का कुलपति नियुक्त करने के उनके ‘लोकतांत्रिक निर्णय के लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति खान की कड़ी आलोचना करते हुए माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि कुन्नुममल की पुनर्नियुक्ति बिना किसी चर्चा के हुई।

उन्होंने इस जिले के चेलाक्कारा में मीडिया से कहा, राज्यपाल, जो कुलाधिपति भी हैं, का कृत्य अलोकतांत्रिक और अवैध है तथा उनके कदमों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी ने कहा कि राज्यपाल ने सरकार द्वारा वित्तपोषित राज्य विश्वविद्यालयों में नियुक्तियां करते समय राज्य सरकार से परामर्श करने के कानूनी दायित्व या लोकतांत्रिक शिष्टाचार का पालन नहीं किया। राज्यपाल शिक्षा क्षेत्र का भगवाकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।

पार्टी ने कहा, जो लोग आरएसएस और भाजपा के संकेतों से सहमत हैं, उन्हें राज्यपाल ने विश्वविद्यालय सीनेट में मनोनीत किया है। कुन्नुममल, जिनका कुलपति के रूप में कार्यकाल 25 अक्टूबर को समाप्त होने वाला था, को गुरुवार को पांच साल की अवधि या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, के लिए फिर से नियुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त, आरिफ मोहम्मद खान ने कुन्नुममल को केरल विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति भी नियुक्त किया, जब तक कि वहां नियमित आधार पर कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती। दोनों नियुक्तियां 26 अक्तूबर से प्रभावी होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें