Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKerala CM Orders Vigilance Probe into Food Kit Controversy After Landslide

वायनाड में कीड़े लगे फूड पैकेट वितरित करने पर सीएम सख्त

केरल के मुख्यमंत्री ने सतर्कता जांच के आदेश दिए तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। वायनाड

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 07:01 PM
share Share

केरल के मुख्यमंत्री ने सतर्कता जांच के आदेश दिए तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। वायनाड जिले के चूरलमाला-मुंडाकई में भूस्खलन से बचे लोगों को कीड़े लगे खाद्य पदार्थ किट वितरित की दी गईं। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को इस पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने मेप्पाडी ग्राम पंचायत द्वारा कीड़े लगे खाद्य किट वितरित करने की रिपोर्ट की सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं।

सीएमओ ने एक बयान में कहाकि मुख्यमंत्री ने खाद्य किट पर मीडिया रिपोर्टों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। विजयन ने कहा कि एक रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जानी चाहिए। जांच का आदेश मुख्य सचिव द्वारा घटना के बारे में मुख्यमंत्री को दिए गए एक नोट के बाद दिया गया।

जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या पंचायत ने पुराना स्टॉक वितरित किया या किसी भी तरह से खाद्यान्न के साथ छेड़छाड़ की गई। प्रारंभिक जांच पहले ही की जा चुकी है।

वायनाड जिले के चूरलमाला-मुंडकई में भूस्खलन से बचे लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें मेप्पाडी ग्राम पंचायत द्वारा कीड़े-मकोड़े युक्त खाद्य किट दिए गए थे। इस कारण गुरुवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने विरोध प्रदर्शन किया। मेप्पाडी पंचायत पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ का शासन है।

एलडीएफ ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

वायनाड जिले के थोलपेट्टी में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले खाद्य पदार्थ के पैकेट जब्त किए जाने के मामले की जांच के लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। एलडीएफ ने आरोप लगाया कि ये खाद्य पदार्थ के पैकेट 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से वितरण के लिए लाए गए थे। एलडीएफ जिला संयोजक और पूर्व विधायक सी के ससीन्द्रन ने शुक्रवार को कहा, इस मामले की जांच की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग और वायनाड के जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। एलडीएफ के एक नेता ने आरोप लगाया, वायनाड में मतदाताओं को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित करके संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) चुनाव नियमों और मानदंडों का उल्लंघन कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें