वायनाड में कीड़े लगे खाद्य किट वितरित करने पर सीएम सख्त
तिरुवनंतपुरम में वायनाड जिले के चूरलमाला-मुंडकई में भूस्खलन से प्रभावित लोगों को कीड़े लगे खाद्य किट दिए गए। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मेप्पाडी...
तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। वायनाड जिले के चूरलमाला-मुंडाकई में भूस्खलन से बचे लोगों को कीड़े लगे खाद्य किट वितरित की दी गईं। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को इस पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने मेप्पाडी ग्राम पंचायत द्वारा कीड़े लगे खाद्य किट वितरित करने की रिपोर्ट की सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ ने एक बयान में कहाकि मुख्यमंत्री ने खाद्य किट पर मीडिया रिपोर्टों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। विजयन ने कहा कि एक रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जानी चाहिए। जांच का आदेश मुख्य सचिव द्वारा घटना के बारे में मुख्यमंत्री को दिए गए एक नोट के बाद दिया गया।
जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या पंचायत ने पुराना स्टॉक वितरित किया या किसी भी तरह से खाद्यान्न के साथ छेड़छाड़ की गई। प्रारंभिक जांच पहले ही की जा चुकी है।
वायनाड जिले के चूरलमाला-मुंडकई में भूस्खलन से बचे लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें मेप्पाडी ग्राम पंचायत द्वारा कीड़े-मकोड़े युक्त खाद्य किट दिए गए थे। इस कारण गुरुवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने विरोध प्रदर्शन किया। मेप्पाडी पंचायत पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ का शासन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।