Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKerala By-Election Controversy Muraleedharan Candidacy Sparks Internal Dispute in Congress

सत्ता संग्राम::::: कांग्रेस उम्मीदवार बनाने के सिफारिशी पत्र पर विवाद

पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए के मुरलीधरन को उम्मीदवार बनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। माकपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के भीतर मतभेद हैं, जिसमें युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 04:18 PM
share Share

पलक्कड़, एजेंसी। केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए के मुरलीधरन को उम्मीदवार बनाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को कथित तौर पर लिखे गए पत्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

सत्तारूढ़ माकपा ने रविवार को दावा किया कि इस पत्र के सामने आने से इस सीट पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के भीतर मतभेद का पता चलता है। माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और लोकसभा सांसद शफी परमबिल की विशेष सिफारिश के बाद ममकूटाथिल को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि जिला नेतृत्व ने पूर्व सांसद मुरलीधरन का नाम सुझाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें