21 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा दिया, एजेंट गिरफ्तार
21 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा दिया, एजेंट गिरफ्तार 21 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा दिया, एजेंट गिरफ्तार 21 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा दिया, एजेंट गिरफ्तार
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एयरपोर्ट पुलिस ने कबूतरबाजी के मामले में केरल के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल विजयन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में छिपा हुआ था। पेरिस भेजने के लिए तीन यात्रियों से उसने 21 लाख रुपये लिए और उन्हें फर्जी वीजा दे दिया। इसके बाद तीनों यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए। डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार बीते 22 अगस्त को बीजॉय बाबू, रोबिंसन और प्रमोद नामक यात्री पेरिस जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। जांच में उनके पासपोर्ट पर फर्जी शेंगेन वीजा मिला। इस जानकारी पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते थे। वह राहुल नामक एजेंट से मिले। उसने 21 लाख रुपये में तीनों को पेरिस भेजने का वादा किया। उन्होंने एजेंट को रुपये दिए। इसके बाद उनके दस्तावेज को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई। तीनों को त्रिवेंद्रम से दिल्ली बुलाया गया। यहां से उन्हें पेरिस जाना था, लेकिन एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने इस जानकारी पर केरल में छापा मारा, लेकिन वह फरार हो चुका था। हाल ही में पुलिस टीम ने उसे निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में वह काम करने के लिए अर्मेनिया गया था। वहां से दो साल बाद वह लौटा था। वहां रहने के दौरान वह कुछ एजेंट के संपर्क में आया, जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगते थे। नवंबर 2023 में भारत लौटने के बाद से वह भी लोगों के साथ ठगी करने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।