Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKashmir Villagers Flee Homes Amid Four Days of Pakistani Shelling

कश्मीर के एक लाख ग्रामीण सुरक्षा ठिकानों पर गए

श्रीनगर में चार दिनों की पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण कश्मीर के तीन जिलों के 1.1 लाख लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में दर्जनों घर और सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीर के एक लाख ग्रामीण सुरक्षा ठिकानों पर गए

श्रीनगर, एजेंसी। चार दिनों तक पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के चलते कश्मीर के तीन जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों के 1.1 लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। ये सभी ग्रामीण बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों के रहने वाले हैं। हाल की गोलाबारी में इन क्षेत्रों में दर्जनों घर और सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सीमावर्ती गांव के इरशाद अहमद ख्वाजा ने बताया कि जहां आपने अपनी पूरी जिंदगी बिताई है, उसे छोड़ना आसान नहीं है। अगर मेरी और मेरे परिवार की जान को इतना खतरा न होता, तो मैं अपना घर नहीं छोड़ता।

ख्वाजा बारामूला में अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए हैं। अपना घर छोड़ने वाले बोनियार के मुबीन अहमद ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सीमा पार से हुई गोलाबारी में उनका घर बचा है कि नहीं। अहमद ने कहा कि उन्होंने 1990 के दशक से सीमा पार से गोलाबारी देखी थी, लेकिन इस बार जितनी कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अपना घर छोड़ने वालों को चोरी और सेंधमारी की चिंता सता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें