Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKarun Nair Breaks 15-Year-Old Record in Vijay Hazare Trophy

खेल : करुण बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112 रन बनाकर बिना आउट हुए लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 542 रन बनाकर जेम्स फ्रैंकलिन का रिकॉर्ड तोड़ा। यह उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश), एजेंसी। करुण नायर शुक्रवार को बिना आउट हुए लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विदर्भ के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112 रन आउट होने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिना आउट हुए 542 रन बनाकर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन (527 रन, 2010) का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के जोशुआ वैन हीर्डन (512) तीसरे, पाकिस्तान के फखर जमां (455) चौथे और तौफीक उमर (422) पांचवें नंबर पर हैं। तीसरा लगातार शतक : करुण का यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक है। उनकी इस पारी और यश राठौड़ (138 नाबाद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी विदर्भ ने 308 रन का लक्ष्य 47.2 ओवर में दो विकेट पर 313 रन बनाकर हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश ने समीर रिजबी (105) की शतकीय पारी से आठ विकेट पर 307 रन बनाए थे। आठ विकेट की बड़ी जीत के साथ विदर्भ ग्रुप डी में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें