कर्नाटक बंद के दौरान 20 को 10,800 शराब की दुकानें बंद रहेंगी
कर्नाटक वाइन मर्चेंट्स फेडरेशन ने 20 नवंबर को शराब दुकानों को बंद रखने की घोषणा की है। महासचिव गोविंदराज हेगड़े ने बताया कि 85-90 प्रतिशत दुकानदारों की भागीदारी की उम्मीद है। यह कदम राज्य के आबकारी...
मंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसियां। कर्नाटक वाइन मर्चेंट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि राज्य में शराब बंद के दौरान 20 नवंबर को 10,800 से अधिक शराब लाइसेंस धारक अपनी दुकानें बंद रखेंगे। फेडरेशन के महासचिव गोविंदराज हेगड़े ने बताया, ‘हमें अपने बंद में 85-90 प्रतिशत भागीदारी की उम्मीद है। शराब की दुकान के मालिकों ने ‘कर्नाटक के आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में बंद का आह्वान किया है। हेगड़े ने कहा, ‘चीजें हाथ से निकल रही हैं, सरकार मौजूदा नियमों की परवाह किए बिना नए लाइसेंस देकर अनियंत्रित प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रही है। हम राज्य में प्रति वर्ष 38,000 करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं, लेकिन कई डीलर विभाग में भ्रष्टाचार के कारण अपने कारोबार को बनाए रखने में सक्षम नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।