कर्नाटक में हिंदू संगठन के 12 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
कर्नाटक पुलिस ने बगलकोट के एक गांव में हथियार प्रशिक्षण आयोजित करने के आरोप में 12 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिसंबर 2024 में 196 युवाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया, जो एक सप्ताह...
बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक पुलिस ने बगलकोट के एक गांव में हथियार प्रशिक्षण आयोजित करने के आरोप में एक हिंदू संगठन के 12 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, हिंदू संगठन ने एक हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया, जिसमें दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में 196 युवाओं ने प्रशिक्षण लिया। यह प्रशिक्षण कथित तौर पर एक सप्ताह तक चलने वाले 'व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम' के अंतिम दिन आयोजित किया गया था। बागलकोट पुलिस ने बताया कि यह प्रशिक्षण तोडालाबागी गांव में एक किसान के खेत में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि प्रशिक्षण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।