Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKarnataka Police File Case Against 12 Hindu Activists for Illegal Arms Training in Bagalkot

कर्नाटक में हिंदू संगठन के 12 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

कर्नाटक पुलिस ने बगलकोट के एक गांव में हथियार प्रशिक्षण आयोजित करने के आरोप में 12 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिसंबर 2024 में 196 युवाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया, जो एक सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक पुलिस ने बगलकोट के एक गांव में हथियार प्रशिक्षण आयोजित करने के आरोप में एक हिंदू संगठन के 12 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, हिंदू संगठन ने एक हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया, जिसमें दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में 196 युवाओं ने प्रशिक्षण लिया। यह प्रशिक्षण कथित तौर पर एक सप्ताह तक चलने वाले 'व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम' के अंतिम दिन आयोजित किया गया था। बागलकोट पुलिस ने बताया कि यह प्रशिक्षण तोडालाबागी गांव में एक किसान के खेत में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि प्रशिक्षण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें