कर्नाटक : भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
कर्नाटक विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सी नारायणस्वामी और भाजपा के 11 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेताओं ने ठेकेदार की आत्महत्या के मामले...
बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सी नारायणस्वामी, भाजपा के विधान परिषद सदस्य सीटी रवि और पार्टी के 11 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बीदर में पिछले सप्ताह एक ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने मंगलवार को रेसकोर्स मार्ग चौराहे पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने कहा, प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। बता दें कि ठेकेदार सचिन मोनप्पा पांचाल ने सात पन्नों के सुसाइड नोट में एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए थे, जिसे खरगे का सहयोगी बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।