सत्ता संग्राम:::: कर्नाटक के मंत्री ने कुमारस्वामी पर की नस्ली टिप्पणी
रामनगर (कर्नाटक), एजेंसी। कर्नाटक के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने केंद्रीय
रामनगर (कर्नाटक), एजेंसी।
कर्नाटक के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर कथित रूप से एक नस्ली टिप्पणी की है। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जनता दल (सेक्युलर) ने सोमवार को कांग्रेस सरकार से जमीर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
खान ने रविवार को रामनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को भाजपा से ज्यादा खतरनाक बताया था। इसी दौरान उन्होंने नस्ली टिप्पणी भी की थी। मालूम हो कि चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के योगीश्वर का मुकाबला कुमारस्वामी के बेटे निखिल से है, जो जद(एस) के टिकट पर एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
रिजिजू ने निशाना साधा
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी खान के बयान की निंदा की। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह एक नस्लवादी टिप्पणी है, ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी के सलाहकार ने दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकियों, पूर्वोत्तर वासियों को चीनी और उत्तर भारतीयों को अरबों जैसा बताया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।