कर्नाटक के मंत्री ने 'हनी ट्रैप' के प्रयासों का आरोप लगाया
- मामले में जांच की मांग की बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के लोककर्नाटक के मंत्री ने 'हनी के प्रयासों का आरोपकर्नाटक के मंत्री ने 'हनी के प्रयासों का

- मामले में जांच की मांग की बेंगलुरु, एजेंसी।
कर्नाटक के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री पर हनी ट्रैप के दो असफल प्रयास किए गए। उन्होंने मामले की पुलिस जांच की मांग की। उन्होंने इस मामले में आरोपी सफल नहीं हुए। यह कर्नाटक में हनी ट्रैप की पहली घटना नहीं है।
घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह की चाल नहीं चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने संबंधित मंत्री से शिकायत दर्ज कराने को कहा है, उसके बाद ही पुलिस कार्रवाई कर सकती है और जांच शुरू कर सकती है। जारकीहोली ने कहा, हम मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) से बात करेंगे। वहीं इस बारे में गृह मंत्री (परमेश्वर) से भी चर्चा कर चुके हैं। अगर कोई शिकायत है तो इससे जांच में मदद मिलेगी।
जांच का आदेश देंगे
इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि वह राज्य में हनी ट्रैप के मामलों की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी प्रवृत्तियों को समाप्त करने की आवश्यकता है। गृह मंत्री ने विधानसभा में कहा, अगर हमें अपने सदस्यों की गरिमा बचानी है तो हमें ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी होगी। यह एक गंभीर मुद्दा है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।