अदालत से:::::: रक्षा आपूर्ति अनियमितता मामले में फैसला सुरक्षित
बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और कैलिफोर्निया की
बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और कैलिफोर्निया की कंपनी एकॉन इंक के सीईओ सूर्या सरीन की याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
याचिका में सीबीआई के केस को खारिज करने की मांग की गई है, जिसमें 2009 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को रेडियो फ्रीक्वेंसी जनरेटर की आपूर्ति में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। एकॉन इंक ने डीआरडीओ की इकाई डिफेंस एवियोनिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट को 35 जनरेटर की आपूर्ति के लिए 2009 में एक मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का अनुबंध हासिल किया था। आपूर्ति में गड़बड़ियों के आरोप के बाद सीबीआई ने 2020 में जांच शुरू की और 2023 में आरोप पत्र दायर किया। मामले में गैर-जमानती वारंट का जवाब देने में विफल रहे सूर्या अब प्रत्यर्पण के प्रयासों का सामना कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।