वक्फ संपत्ति विवाद पर कर्नाटक में भाजपा का प्रदर्शन
- विधायक और मंत्री अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बेंगलुरु, एजेंसी।
- विधायक और मंत्री अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बेंगलुरु, एजेंसी।
कर्नाटक के कुछ हिस्सों में किसानों के एक वर्ग द्वारा उनकी जमीन वक्फ संपत्ति के रूप में चिह्नित किए जाने को लेकर बवाल बढ़ गया है। इसके विरोध में भाजपा ने सोमवार को राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया और सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर जमीन जिहाद में लिप्त होने का आरोप लगाया।
मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसानों को जारी सभी नोटिस तुरंत निरस्त किए जाएं। साथ ही कहा था कि बिना उचित सूचना के भूमि रिकॉर्ड में किसी भी अनधिकृत संशोधन को भी रद्द किया जाए। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बावजूद भाजपा ने विरोध-प्रदर्शन किया और वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इसी क्रम में बीजापुर (विजयपुरा) शहर से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के साथ उपायुक्त कार्यालय के पास वक्फ गजट अधिसूचना को रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। विजयपुरा जिले के किसानों ने ही सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था।
------------------
भाजपा का विरोध केवल राजनीति : सिद्धरमैया
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भाजपा के राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन पर कहा कि यह राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है। भाजपा कभी मुद्दों पर नहीं लड़ती। वे हमेशा झूठे आरोप लगाती है। सिद्धरमैया ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भी निशाना साधा। कहा, बोम्मई ने पहले कहा था कि वक्फ संपत्ति के एक-एक इंच से अतिक्रमण हटाकर उसे वापस लेना होगा। पर अब वह राजनीतिक कारणों से इसके खिलाफ बोल रहे हैं।
-----------------
गृह मंत्री शाह से हस्तक्षेप की मांग
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के आर अशोक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वक्फ (संशोधन) विधेयक की संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने आग्रह किया कि राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया जाए कि समिति की प्रक्रियाओं के पूरा होने तक वक्फ बोर्ड के सभी भूमि पंजीकरण तुरंत रोक दिए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।