Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKarnataka Cabinet Orders SIT Investigation Against 10 Mining Firms for Alleged Violations

कर्नाटक में खनन जांच के लिए लोकायुक्त एसआईटी का फैसला

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने लोकायुक्त के विशेष जांच दल (एसआईटी) को 10 खनन फर्मों के खिलाफ कथित उल्लंघनों के लिए मामला दर्ज करने का निर्णय लिया है। मंत्री एच के पाटिल ने कहा कि इन कंपनियों के खिलाफ अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 01:38 AM
share Share

बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को लोकायुक्त के विशेष जांच दल (एसआईटी) को कथित उल्लंघनों के लिए 10 खनन फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहने का फैसला किया। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि इन कंपनियों के खिलाफ कथित अनियमितताओं और अन्य उल्लंघनों के लिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। एक अलग घटनाक्रम में, मंत्रिमंडल ने छह अलग-अलग खनन मामलों की जांच फिर से शुरू करने का भी फैसला किया, जिनकी जांच करने से सीबीआई ने इनकार कर दिया था। इन छह अलग-अलग खनन मामलों में आरोपियों का पता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें