मंत्री के कन्नड़ ज्ञान पर टिप्पणी की, होगी कार्रवाई
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा के बारे में एक छात्र की टिप्पणी पर मंत्री ने कार्रवाई का आदेश दिया। घटना एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां छात्र ने कहा कि मंत्री कन्नड़ नहीं जानते। मंत्री ने...
- कर्नाटक भाजपा बोली, छात्र पर कार्रवाई कांग्रेस का तानाशाही रवैया बेंगलुरु, एजेंसी।
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा के बारे में यह कहना कि वह कन्नड़ नहीं जानते, एक छात्र को भारी पड़ गया है। टिप्पणी से नाराज मंत्री ने छात्र के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह घटना कर्नाटक के 25 हजार छात्रों को सीईटी, जेईई और नीट के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई। बुधवार को वर्चुअल बातचीत के दौरान छात्र ने मंत्री को लेकर यह बात कही। इस पर नाराज स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री ने कहा, क्या मैं उर्दू में बोल रहा हूं। टीवी वाले अब इसे दिखाते रहेंगे। जिसने भी कहा कि मैं कन्नड़ नहीं जानता, इसे रिकॉर्ड करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उसे शर्म आनी चाहिए। उन्होंने छात्र के शिक्षक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, मंत्री के निर्देश पर हमलावर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का ऐसा तानाशाही रवैया लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के खूब टिप्पणियां कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।