Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKarnataka Bank Refunds 18 87 Crores Due to Suspicious UPI Transactions

कर्नाटक बैंक ने सीमापार यूपीआई लेनदेन लौटाया

कर्नाटक बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 18.87 करोड़ रुपये के संदिग्ध यूपीआई लेनदेन को वापस किया है। यह कार्रवाई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ खामियों को दुरुस्त करने के दौरान सामने आई। बैंक ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक बैंक ने सीमापार यूपीआई लेनदेन लौटाया

नई दिल्ली, एजेंसी। निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 18.87 करोड़ रुपये के यूपीआई के संदिग्ध सीमापार लेनदेन को वापस कर दिया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इन लेनदेन को संसाधित नहीं किया जा सका। यह बात बैंक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ किए खामियों को दुरुस्त करने के अभ्यास के दौरान सामने आई। कर्नाटक बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यूपीआई ग्लोबल पर संदिग्ध लेनदेन की समीक्षा के दौरान समाधान प्रक्रिया में कुछ कमियां पाई गई हैं। बैंक ने कहा कि इसके कारण बैंक के परिचालन या ग्राहक सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

इस मामले की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 17 फरवरी, 2025 को दी गई थी। बैंक ने कहा था कि वह संबंधित राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगा और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त नियंत्रण प्रक्रियाएं भी लागू करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें