हमलावर ने आभूषणों को हाथ नहीं लगाया : करीना
मुंबई में करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान पर हुए हमले के संबंध में पुलिस में बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर ने चाकू से सैफ पर कई बार हमला किया लेकिन आभूषणों को नहीं छुआ। सैफ की हालत...
मुंबई, एजेंसी। अभिनेत्री करीना कपूर ने उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस में बयान दर्ज करवा दिए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, पुलिस ने गुरुवार तड़के खान दंपति के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई घटना के सिलसिले में करीना के बयान दर्ज किए हैं। करीना ने बयान में कहा कि सैफ के साथ हाथापाई के दौरान हमलावर बहुत आक्रामक हो गया था और उसने अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया। हालांकि, उसने खुले में रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया।
अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस ने अभी सैफ अली खान के बयान दर्ज नहीं किए हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि घटना के बाद करीना की बहन एवं अभिनेत्री करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित उनके घर ले गईं। हमलावर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने 30 से अधिक टीम गठित की हैं।
-------------------
सैफ पर हमले के बाद संदिग्ध ने ईयरफोन खरीदा
सैफ पर हमला करने के बाद कथित संदिग्ध व्यक्ति ने मोबाइल फोन की एक दुकान से ईयरफोन खरीदे थे। पुलिस ने दादर में स्थित ‘इकरा नामक इस दुकान से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली है। वहीं, दुकान पर काम करने वाले हसन ने मीडिया को बताया, वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया था और उसने 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा। उसने मुझे 100 रुपये का नोट दिया और मैंने उसे 50 रुपये लौटाए। कुछ पुलिस अधिकारी शुक्रवार को दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए। उन्होंने उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ भी की।
----------------
सैफ को दो-तीन दिन में मिल जाएगी छुट्टी : डॉक्टर
सैफ की हालत में सुधार हो रहा है और दो से तीन दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिनेता को आईसीयू से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है। वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं। डॉक्टरों ने पीठ से धारदार वस्तु (चाकू) निकाल दी है और रीढ़ की हड्डी की चोट को ठीक कर दिया है।
---------
ऑटो रिक्शा चालक से पुलिस ने की पूछताछ
अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह को मुंबई पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के बाद भजन सिंह ने मीडिया से कहा, मुझे पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि मैंने सैफ को अस्पताल पहुंचाने के बाद पैसे (किराया) के बारे में नहीं सोचा था। वहीं, अभी तक करीना कपूर या किसी और ने मुझसे संपर्क भी नहीं किया है।
----------
कोट:::
पुलिस मामले में पूरी तत्परता से काम कर रही है। पुलिस टीमें मामले की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। अपराधी को पकड़ना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। मैंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है। - आशीष शेलार, महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता
---------------
क्या है मामला
एक हमलावर ने गुरुवार को सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के अपार्टमेंट में घुसकर उनपर पर हमला कर दिया था। हमलावर ने अभिनेता की गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किए थे। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।