खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए मुहैया कराएंगे हर सुविधा- कपिल मिश्रा
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मंत्री कपिल मिश्रा रविवार को सोनिया विहार स्थित वाटर स्पोर्ट्स

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मंत्री कपिल मिश्रा रविवार को सोनिया विहार स्थित वाटर स्पोर्ट्स क्लब का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने वहां क्लब के खिलाड़ियों व कोचों से बातचीत की और मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें हर सुविधा मुहैया कराएंगे। सोनिया विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्लब बनाया जाएगा। मुख्य कोच मंजीत शेखावत ने बताया कि मंत्री ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कयाकिंग और कैनोइंग की बोट, पैडल व अन्य उपकरण देने का आश्वासन दिया है ताकि उनकी तैयारी में किसी प्रकार की कमी न रह सके। साथ ही करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की भी बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।