Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKapil Dev Says Rohit Sharma and Virat Kohli Should Decide Their Own Future

खेल : क्रिकेट - ‘विराट, रोहित को खुद भविष्य तय करने दीजिए

‘विराट, रोहित को खुद भविष्य तय करने दीजिए नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on

‘विराट, रोहित को खुद भविष्य तय करने दीजिए नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन भारत के पूर्व महान हरफनमौला कपिल देव ने कहा कि ये अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं। पीजीटीआई के नए सत्र की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, दोनों बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए। रोहित की जगह टीम में कप्तान के दावेदारों के बारे में उन्होंने कहा, इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए, जो मौजूदा कप्तान है वह भी किसी की जगह आए थे। जो भी कप्तान हो, उसे पूरा समय मिलना चाहिए। कपिल ने अपनी गेंदबाजी से मौजूदा गेंदबाजों की तुलना पर कहा, दो अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जानी चाहिए। आज खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना लेते है लेकिन हमारे जमाने में ऐसा नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें