खेल : क्रिकेट - कपिल बोले, बेहतर विदाई का हकदार था अश्विन
कपिल बोले, बेहतर विदाई का हकदार था अश्विन नई दिल्ली, एजेंसी। रविचंद्रन अश्विन
कपिल बोले, बेहतर विदाई का हकदार था अश्विन नई दिल्ली, एजेंसी। रविचंद्रन अश्विन के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का मानना है कि यह स्टार ऑफ स्पिनर घरेलू धरती पर बेहतर विदाई का हकदार था। कपिल का मानना है कि लगता है कि अश्विन किसी चीज को लेकर नाखुश थे।
निराशा के भाव देखे : कपिल एक अहम सीरीज के बीच अश्विन के संन्यास लेने के कारण जानना चाहते हैं। कपिल ने गुरुवार को कहा, प्रशंसक निराश हैं लेकिन मैंने उसके चेहरे पर भी निराशा के भाव देखे। वह निराश दिख रहा था और यह दुखद है। वह इससे बेहतर और उचित विदाई का हकदार था।
उन्होंने कहा, वह इंतजार कर सकता था और भारतीय धरती पर संन्यास की घोषणा कर सकता था। मुझे नहीं पता कि उसने अभी ऐसा क्यों किया। मैं उनका पक्ष भी सुनना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट में उसके अमूल्य योगदान की कोई बराबरी कर सकता है।
बोर्ड से उम्मीद : कपिल ने उम्मीद जताई कि बीसीसीआई अश्विन की शानदार विदाई के लिए उचित प्रबंध करेगा। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि बीसीसीआई भारतीय टीम के इस मैच विजेता की शानदार विदाई के लिए उचित प्रबंध करेगी।
उन्होंने कहा, वह एक दुर्लभ स्पिनर है जो अनिल कुंबले की तरह नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता था। भगवान का शुक्र है कि मुझे उसके साथ नहीं खेलना पड़ा। अश्विन के कारण मैं अपनी जगह गंवा देता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।