Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKannada Actor Darshan Thanks Fans for Support Amid Renukaswamy Murder Case

रेणुकास्वामी हत्या मामला : अभिनेता दर्शन ने प्रशंसकों का आभार जताया

बेंगलुरु में रेणुकास्वामी हत्या मामले में जमानत पर रिहा हुए कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर 16 फरवरी को उनके घर के बाहर कतार में न लगें,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
रेणुकास्वामी हत्या मामला : अभिनेता दर्शन ने प्रशंसकों का आभार जताया

बेंगलुरु, एजेंसी। रेणुकास्वामी हत्या मामले में जमानत पर रिहा कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप ने कठिन समय के दौरान समर्थन देने के लिए शनिवार को अपने प्रशंसकों का आभार जताया। 47 वर्षीय दर्शन और उनकी दोस्त अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा इस मामले में 17 आरोपियों में शामिल हैं।

इस मामले में दर्शन, गौड़ा और कुछ अन्य आरोपियों को पिछले साल 13 दिसंबर को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी, जबकि अन्य को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। दर्शन ने रिहाई के बाद पहली बार अपनी बात रखते हुए प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे 16 फरवरी को उनके जन्मदिन पर उनके आवास के बाहर कतार में न लगें। अभिनेता ने कहा कि स्वास्थ्य स्थिति के कारण वह घर के बाहर एकत्र अपने प्रशंसकों से नहीं मिल सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें