गांधी जयंती पर कंगना के पोस्ट से नया विवाद
कंगना रनौत ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विवादित पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, 'देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं।' इस पर कांग्रेस के नेताओं ने कंगना की कड़ी आलोचना की।...
- लिखा, ‘देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं..., कांग्रेस ने घेरा नई दिल्ली, एजेंसी। अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत ने बुधवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उनके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नया विवाद खड़ा कर दिया।
कंगना ने शास्त्री की 120वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी, जो राष्ट्रपिता के रूप में महात्मा गांधी के कद को कमतर आंकने वाला प्रतीत हुआ। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत माता के ये लाल। जबकि एक फॉलो-अप पोस्ट में अभिनेत्री ने देश में स्वच्छता पर गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया। इन पोस्टों पर कांग्रेस के कई नेताओं ने कंगना की आलोचना की। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा की भाजपा सांसद कंगना ने महात्मा गांधी की जयंती पर यह अभद्र कटाक्ष किया। गोडसे के उपासक बापू और शास्त्री जी में अंतर करते हैं। इससे पूर्व कंगना ने किसानों के विरोध प्रदर्शन लेकर कई टिप्पणियां की थीं। इस पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, भाजपा ने उनके बयान से किनारा कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।