Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKangana Ranaut Invites Priyanka Gandhi to Watch Emergency Film on Indira Gandhi

मैंने प्रियंका गांधी से ‘इमरजेंसी देखने को कहा, उन्होंने ठीक है बोला: कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने संसद में प्रियंका गांधी से अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' देखने के लिए कहा। प्रियंका ने कहा, 'ठीक है, हो सकता है।' इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत ने बुधवार को दावा किया कि बीते संसद सत्र के दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी देखने को कहा था। इस पर प्रियंका ने जवाब दिया था, ठीक है, हो सकता है। इस चर्चित फिल्म में रनौत प्रियंका गांधी की दादी दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है। इसकी कहानी 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है।

रनौत ने एक समाचार एजेंसी को दिए वीडियो साक्षात्कार में वायनाड की सांसद के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया, मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी। उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की। तो मैंने उनसे कहा कि आप जानती हैं कि मैंने फिल्म इमरजेंसी बनाई है और मुझे लगता है कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए। उनका (प्रियंका गांधी) का जवाब था, हां, हो सकता है। मुझे लगता है कि अगर उनमें जो कुछ हुआ है उसके प्रति थोड़ी भी स्वीकार्यता है तो वह जरूर फिल्म की तारीफ करेंगी।

मालूम हो कि सेंसर सर्टिफिकेट और सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों को लेकर महीनों तक विवादों में रही फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें