Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKangana Ranaut Expresses Disappointment Over Censorship of Her Film Emergency

‘इमरजेंसी को प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर कंगना रनौत निराश

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को सीबीएफसी से प्रमाणपत्र न मिलने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि सेंसरशिप केवल उनकी फिल्म पर है जबकि ओटीटी मंचों पर हिंसा और नग्नता दिखाई जा सकती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 12:40 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर सोमवार को निराशा जताई। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह बहुत निराशाजनक और अन्यायपूर्ण है कि सेंसरशिप केवल उनकी फिल्म के लिए है।

कंगना रनौत ने कहा, केवल ऐतिहासिक तथ्यों पर फिल्म बनाने वालों पर सेंसरशिप है लेकिन हिंसा और नग्नता दिखाई जा सकती है। ‘इमरजेंसी और नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक की तुलना करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, देश का कानून है कि ओटीटी मंचों पर बिना किसी कार्रवाई या सेंसरशिप के अत्यधिक हिंसा और नग्नता दिखाई जा सकती है। इतना ही नहीं कोई व्यक्ति राजनीतिक रूप से प्रेरित अपने कुटिल मकसद के लिए वास्तविक जीवन के घटनाक्रम को तोड़-मरोड़ भी सकता है। दुनियाभर में कम्युनिस्ट या वामपंथियों को इस तरह की राष्ट्रविरोधी अभिव्यक्ति की आजादी है। लेकिन एक राष्ट्रवादी के तौर पर कोई ओटीटी मंच हमें ऐसी फिल्म बनाने की अनुमति नहीं देता जो भारत की अखंडता और एकता के इर्दगिर्द घूमती हो।

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि केवल हम कुछ लोगों के लिए सेंसरशिप है, जो इस देश के टुकड़े नहीं चाहते और ऐतिहासिक तथ्यों पर फिल्म बनाते हैं। यह बहुत निराशाजनक और अन्यायपूर्ण है। कंधार विमान अपहरण की 1999 की घटना पर बनी अनुभव सिन्हा की सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक में अपहर्ताओं के नाम कथित तौर पर ‘भोला और ‘शंकर दिखाने पर विवाद खड़ा हो गया है।

मेरी फिल्म पर ‘इमरजेंसी लगा दी गई

कंगना रनौत ने शुभंकर मिश्रा के पोडकास्ट में सेंसरशिप के मुद्दे पर बात भी की और कहा कि उनकी फिल्म पर ‘इमरजेंसी लगा दी गई है। उन्होंने कहा, यह बहुत निराशाजनक स्थिति है। मैं अपने देश में और जो हालात हैं, उन्हें लेकर बहुत निराश हूं। हमें कितना डराया जाएगा? मैंने इस फिल्म को बहुत ही आत्मसम्मान के साथ बनाया है, यही वजह है कि सीबीएफसी किसी विवाद की ओर इशारा नहीं कर सकता। उन्होंने मेरा प्रमाणपत्र रोक दिया है, लेकिन मैं फिल्म का अनकट संस्करण रिलीज करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं अदालत में लड़ूंगी और बिना कट के फिल्म को रिलीज कराऊंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें