हमें ‘इमरजेंसी के लिए प्रमाण पत्र मिल गया: कंगना रनौत
कंगना रनौत ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा की जाएगी। फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने...
नई दिल्ली, एजेंसी। फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म ‘इमरजेंसी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। कंगना ने एक सोशल मीडिया मंच पर लिखा कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है। कंगना को कुछ हफ्ते पहले अपनी इस फिल्म की रिलीज स्थगित करनी पड़ी थी।
यह फिल्म छह सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण रिलीज नहीं हो सकी। कंगना ने इमरजेंसी फिल्म की पटकथा लिखी है। साथ में वह इसकी निर्देशक और सह-निर्माता भी हैं। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।