Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKane Williamson Out of Third Test Against India Due to Injury

खेल : विलियम्सन तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे

न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वह ग्रोइन की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। पहले दो मैचों में भी वह अनुपस्थित रहे थे। न्यूजीलैंड के कोच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज केन विलियम्सन भारत के खिलाफ एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। वह ग्रोइन की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। वह शुरुआती दो मैच में भी नहीं खेल पाए थे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से घरेलू सीरीज खेलनी है। कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 से आगे हैं। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा,केन ठीक हो रहा है लेकिन अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं है। हमें लगता है कि अभी उसे न्यूजीलैंड में रहकर रिहैबिलिटेशन के आखिरी दौर पर ध्यान देना चाहिये ताकि वह इंग्लैंड दौरे पर जा सके। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें