Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKane Williamson Out for India Test Series Mark Chapman Replaces Him

खेल : विलिम्यसन टेस्ट सीरीज के शुरुआती चरण से बाहर

भारत दौरा आकलैंड, एजेंसी। केन विलियम्सन भारत के खिलाफ 16 अक्तूबर से शुरू हो

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 03:39 PM
share Share

भारत दौरा आकलैंड, एजेंसी। केन विलियम्सन भारत के खिलाफ 16 अक्तूबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती चरण में ग्रोइन की चोट के कारण बाहर रहेंगे। उनके कवर के तौर पर मार्क चैपमेन को न्यूजीलैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। टॉम लाथम टीम के कप्तान होंगे क्योंकि टिम साउदी ने कप्तानी से किनारा कर लिया है।

ब्रासवेल पहले जबकि सोढी अंतिम दो टेस्ट में खेलेंगे : हरफनमौला मिचेल ब्रासवेल को बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है। स्पिनर ईश सोढी दूसरा और तीसरा टेस्ट खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, विलियम्सन को श्रीलंका के खिलाफ गॉल में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा, हमें सलाह दी गई है कि केन को लेकर जोखिम लेने की बजाय उसे कुछ और आराम करने देना चाहिए। केन का शुरुआती चरण में नहीं होना निराशाजनक है लेकिन इससे किसी और को इस अहम सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा।

टीम : टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ राउरकी, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनेर, बेन सीयर्स, ईश सोढी, टिम साउदी, केन विलिमम्सन, विल यंग।

------------

टेस्ट का कार्यक्रम

पहला : 16-20 अक्तूबर, बेंगलुरु

दूसरा : 244-28 अक्तूबर, पुणे

तीसरा : 1-5 नवंबर, मुंबई

----------

नंबर गेम

-17 सदस्यीय टीम घोषित की न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए

-16 अक्तूबर से बेंगलुरु में शुरू होगा तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें