कमला नगर मार्केट में गाड़ी पार्क करने की बाध्यता, व्यापारियों में आक्रोश
- दुकान के सामने ग्राहकों की गाड़ी पार्क नहीं होने दे रही पुलिस, गाड़ियां जब्त होने के बाद बाजार में आने से डरने लगे ग्राहक
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मल्टीलेवल पार्किंग का इस्तेमाल बढ़ाकर सड़कों को जाम मुक्त बनाने के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के आदेश ने कमला नगर बाजार के व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब ट्रैफिक पुलिस दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को जब्त कर रही है और इसकी वजह से ग्राहक बाजार में आने से डरने लगे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इलाके में वाहनों की संख्या के सापेक्ष मल्टीलेवल पार्किंग में जगह नहीं है, ऐसे में सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करना मजबूरी है। यातायात पुलिस के इस फैसले और सख्ती से परेशान व्यापारी ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल आयुक्त से मिलेंगे और जल्द ही दिल्ली के उपराज्यपाल से भी मिलकर ज्ञापन देंगे। कमला नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन गुप्ता का कहना है कि डीडीए की ओर से सभी दुकानदारों से कन्वर्जन शुल्क के साथ-साथ पार्किंग डेवलपमेंट चार्ज भी लिया जा चुका है। यह रकम करोड़ों में जमा हुई थी और इसी क्षेत्र में अनिवार्य रूप से खर्च करनी थी। इसके बावजूद क्षेत्र में न तो पार्किंग स्थल बनाए गए और न ही अवस्थापना सुविधाओं पर यह रकम खर्च की गई। अब एकतरफा आदेश जारी कर दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को जब्त किया जा रहा है। इसकी वजह से ग्राहक आने कम हो गए हैं।
----
मल्टीलेवल पार्किंग की क्षमता 650 वाहनों की, जरूरत है 6 हजार की
कमला नगर मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि क्षेत्र में बनी मल्टीलेवल पार्किंग की क्षमता सिर्फ 650 वाहनों की है, जबकि जरूरत करीब 6 हजार वाहनों की क्षमता की है। इस 650 वाहनों की क्षमता में से भी करीब 400 वाहनों की पार्किंग मासिक स्तर पर बुक हो चुकी है। यानी इन स्थानों पर ग्राहकों के वाहन नहीं खड़े हो सकते हैं। यह पार्किंग मैकेनिकल बनाई गई है और लिफ्ट के जरिए वाहन ऊपरी मंजिल तक लाए और लेजाए जाते हैं। इसमें बहुत समय लगता है, इसकी वजह से ग्राहक पार्किंग में जाना पसंद नहीं करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।