कलिंगा सुपर कप 2025 का कार्यक्रम घोषित, टूर्नामेंट 20 अप्रैल से तीन मई तक आयोजित होगा - (A)
कलिंगा सुपर कप फुटबॉल 20 अप्रैल से नई दिल्ली। कलिंगा सुपर कप फुटबॉल

कलिंगा सुपर कप फुटबॉल 20 अप्रैल से नई दिल्ली। कलिंगा सुपर कप फुटबॉल का आगाज 20 अप्रैल को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) से होगा। इसमें शुरुआती दिन केरला ब्लास्टर्स एफसी का मुकाबला ईस्ट बंगाल एफसी जबकि मोहन बागान एसजी का मुकाबला आई-लीग क्लब से होगा। सोमवार को घोषित नॉकआउट टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार, 3 मई तक भुवनेश्वर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 16 क्लब (इंडियन सुपर लीग से 13 और आई-लीग से तीन) भाग लेंगे। आईएसएल टीमों को 2024-25 सत्र में उनकी अंतिम लीग स्थिति के अनुसार राउंड ऑफ 16 के लिए वरीयता दी गई थी। तीन आई-लीग टीमों ने भागीदारी की पुष्टि की जिसमें चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा, इंटर काशी और गोकुलम केरल एफसी शामिल है। उनका सामना शीर्ष तीन आईएसएल टीमों (मोहन बागान सुपर जायंट, एफसी गोवा और बेंगलुरु एफसी) से होगा और इन तीन मैचों का फैसला बुधवार को ड्रॉ से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।