Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीJustice Demanded Kolkata Doctors Cycle Rally for Murdered Female Physician

कोलकाता में 100 साइकिल सवारों 10 किलोमीटर की रैली निकाली

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर 100 साइकिल सवारों ने 10 किलोमीटर की रैली निकाली। यह रैली मृतक चिकित्सक की याद में आयोजित की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 01:20 AM
share Share

कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर रविवार को 100 साइकिल सवारों ने श्यामबाजार इलाके से अस्पताल तक 10 किलोमीटर की रैली निकाली। महिला चिकित्सक के साथ यह घटना अगस्त में हुई थी। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के 'अभय मंच' और नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों द्वारा आयोजित यह साइकिल रैली सोदेपुर ट्रैफिक मोड़ से शुरू हुई। रैली जहां से शुरू हुई वह स्थान मृतक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के उत्तर 24 परगना जिले में घर से ज्यादा दूर नहीं है। साइकिल सवारों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से लगभग 200 मीटर दूर श्यामबाजार क्रॉसिंग तक पहुंचने के लिए बेलघिया, रथतला, डनलप और सिंथिर मोड़ जैसे विभिन्न स्थानों को पार किया। मृतक की मां ने साइकिल सवारों में से एक को प्रतीकात्मक मशाल सौंपी और उन्हें आशीर्वाद दिया।

प्रदर्शनकारियों ने मृतका का नाम अभया (निडर और अपराजित) रखा है। रैली के दौरान प्रत्येक साइकिल सवार ने एक मशाल थामी हुई थी। साइकिल रैली का आयोजन 9 अगस्त को हुई घटना के 100 दिन बीत जाने के मौके पर किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें